नरसिंहपुर, 03 अक्टूबर 2022. कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय वार्डवार शत प्रतिशत सर्वे होने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के प्रमाण पत्र सर्वे और समग्र रिपोर्ट के साथ भेजे जाएं। नगरीय निकाय के सभी वार्डों में शत प्रतिशत सर्वे का कार्य किया जाये। जो परिवार बाहर हैं, उनकी जांच की जाये और समग्र पोर्टल से उनके नाम काटे जायें। कलेक्टर ने विकासखण्ड एवं नगरीय निकायवार सभी 39 योजनाओं की जानकारी एसडीएम व जनपद पंचायत सीईओ से ली। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिलाने के लिये कैम्प लगाये जायें। उन्होंने बीपीएल सूची में नाम जुडवाने और बीपीएल कार्ड बनने की विकासखण्डवार जानकारी ली।
कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोटेगांव के विरूद्ध विभागीय जांच करने के निर्देश दिये और इस संबंध में रिपोर्ट देने के लिये एसडीएम गोटेगांव को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि बैंकों के माध्यम से जिन योजनाओं का लाभ दिया जाना है, उसके समन्वय के लिये नोडल अधिकारी महाप्रंबधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आरसी पटले होंगे।
आगामी 11 अक्टूबर को जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिये। इस दिन उज्जैन में प्रधानमंत्री द्वारा महाकाल मंदिर के विस्तार से संबंधित कार्यो का लोकार्पण किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मंदिरों में साफ- सफाई और दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम हों। बडे मंदिरों और शिवालय में कार्यक्रम हो इस संबंध मे पुजारियों की बैठक ली जाये। नरसिंह तालाब और नर्मदा घाटों पर आरती की जाये। घाटवार ड्यूटी लगाई जाये।