Home मध्य प्रदेश एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर होगा 100 वर्ष व...

एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर होगा 100 वर्ष व उससे अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान

एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर होगा 100 वर्ष व उससे अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान

62
0

नरसिंहपुर30 सितम्बर 2022. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिले के 100 वर्ष या उससे अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं का उनके निज निवास पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा गठित दल द्वारा सम्मान किया जायेगा। इस सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाताओं को शाल श्रीफल, पुष्पहार व भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

     जिले में विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में 30, नरसिंहपुर में 17, तेंदूखेड़ा में 11 एवं गाडरवारा में 31 मतदाताओं समेत जिले में कुल 89 ऐसे मतदाता हैं, जो 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, जिनका सम्मान एक अक्टूबर को किया जायेगा। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन एक अक्टूबर को 11.30 बजे से 12.30 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान मौजूद वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया जायेगा। इस वीडियो कांफ्रेंस में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब लिंक के माध्यम से किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here