रवि शर्मा
सोनहत- ग्राम पंचायत सोनहत के आश्रित ग्राम पंडोपारा पहुंच मार्ग में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग सोनहत द्वारा बनाई जा रही पुलिया पिछले एक साल से परेशानी का सबब बनी हुई है निर्माण एजेंसी की लापरवाही से काम साल भर में आधा भी नहीं हो पाया है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है लेकिन संबंधित विभाग अपने चहेते मटेरियल सप्लायर को काम देकर चैन की नींद सो गया है ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया नहीं बनी थी तो बरसात का मौसम छोड़कर बाकी समय आराम से आना जाना होता था बारिश के मौसम में थोड़ी तकलीफ होती थी लेकिन आवागमन फिर भी चालू था पर बीते एक साल से ठेकेदार द्वारा रास्ते को पुलिया निर्माण के लिए खोद दिया गया है और सिर्फ एक तरफ थोड़ा काम करके कार्य बंद कर दिया गया है जिसके चलते अब पैदल चलना भी नामुमकिन हो गया है वहीं कार्य में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है पुलिया निर्माण के लिए जो सरिया डाली गई है वह भी 8mm की है जो किसी लिहाज से सही नहीं है और यदि निर्माण पूरा भी हो जाता है तो पुलिया कितने दिन टिकेगी इसकी कोइ गारन्टी नहीं है जबकि इसकी लागत बीस लाख के करीब है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कार्य से संबंधित कोई भी सूचना पटल मौके पर मौजूद नहीं है जबकि नियमतः किसी भी शासकीय निर्माण के शुरू होने से पहले ही निर्माण कार्य से सम्बंधित सूचना बोर्ड लगाया जाता है जिसमें कार्य का नाम से लगाकर लागत, कार्य प्रारंभ तिथि तथा कार्य की पूर्णता अवधि लिखी होती है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है इस बारे में जब संबंधित एसडीओ विनोद सेन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बारिश के वजह से काम बंद है अब साहब को यह भी नहीं मालूम कि बरसात सिर्फ चार महीने रहती है और काम एक साल से चल रहा है जिसका सीधा सा मतलब है कि कार्य में जमकर भ्रस्टाचार हो रहा है और जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं सम्भवतः ठेकेदार के सत्ता पक्ष से जुड़े रहने के कारण अधिकारी भी कुछ नहीं बोलने से बच रहे हैं आखिर नौकरी का सवाल है कौन पंगा ले जनता एकाध दो साल परेशान होती है तो हो हमे क्या।