रवि शर्मा
सोनहत- थाना सोनहत में रविवार के दिन विधिक सेवा प्राधिकरण का शिविर लगाया गया जहां आम जनता व छात्र छात्राओं को कानून के बारीकियों की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई बैठक में मुख्य अतिथि विद्वान न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह के द्वारा शिविर में मौजूद लोगों को कानून की बारीकियों की जानकारी दी गई उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट, बीमा सम्बंधी जानकारी के साथ साथ यह भी बताया गया कि अपराध कब और कैसे होता है उन्होने बताया कि जब हम किसी व्यक्ति या सम्पत्ति के खिलाफ कुछ ऐसे काम करते हैं जिससे उसका नुकसान होने की संभावना हो तब वो अपराध की श्रेणी में आता है इसी प्रकार उनके द्वारा कई छोटी छोटी बातों की जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि हम सुरक्षित कैसे रह सकते हैं बैठक में सोनहत क्षेत्र के समाज सेवी दिनेश सिंह ग्रामपंचायत सोनहत के पँच सुरेश ठाकुर,कपिल व्यवसायी प्रशान्त मिश्रा, शिक्षक कमलेश मारिक के अलावा कई गणमान्य नागरिक व छात्र छात्रायें मौजूद रहे।