सिटी मिशन प्रबंधक सुची पाण्डेय के कारनामें
जिला-कोरिया मनेन्द्रगढ़ और चरचा में सिटी मिशन प्रबंधक पद पर सुची पाण्डेय नामक महिला पदस्थ हैं, उनके खिलाफ आए दिन शिकायतें आती रहतीं हैं, समुह में जुड़ी महिलाओं का दमन शोषण करने की शिकायत आए दिन वशिष्ठ टाइम्स कार्यालय में आती रहती है, जिसका समाचार पुर्व में भी प्रकाशन किया गया था, और समुह के महिलाओं के द्वारा कलेक्टर कार्यालय बैकुण्ठपुर में कई बार आवेदन भी दिया गया है की इसकी जाँच करें, पर अभी तक कलेक्टर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे महिला प्रबंधक की हौसले बेखौफ बढ़ते जा रहे हैं, बड़ी मसक्कत के बाद 30/11/18 को बैकुण्ठपुर के सी.एम.ओ शर्मा जी द्वारा चाँच किया गया था, जिसमें उन्होने सुची पाण्डेय का पक्षपात करते हुए न कोई कागज देखे न किसी की बात सुनी और बिना देखे कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए जिसमें सरासर भ्रष्टाचारी का मामला उजागर हो रहा है, सुत्रों द्वारा बताया जाता है की सुची पाण्डेय द्वारा बैठक रखा जाता था, जिसमें तरह तरह के व्यंजन के फर्जी ढ़ंग से बिल बनाए जाते थे, इसी प्रकार वंदेमातरम स्व. सहायता समुह के महिला दिवस कार्यक्रम में 4500 रू. चेक क्र.026021 दिनांक 24/3/17 को गुलाब जामुन का फर्जी बिल बनाया गया जब की बताया जाता है की उतना गुलाब जामुन आया भी नहीं था , इसी प्रकार और रमेश गीरी से माड्यूल ट्रेनींग जलपान का व्यवस्था में 88930 रू. का फर्जी बिल बनाकर बैंक से पैसा निकालकर अपने काम में लगा लिया, और सुची पाण्डेय द्वारा दैनिक यात्रा के नाम पर फर्जी बिल बनाकर 15733 निकाला गया, और चरचा समुह में भी यात्रा भत्ता व अन्य खर्चे के नाम पर पैसा निकाला गया, इसी प्रकार न जाने कितने लाखों का घोटाला किया होगा, सुत्रों से पता चलता है की समुह की महिलाओं द्वारा अपने निवास के शौचालय व रूम की सफाई कराया जाता है, और कमरे को ऐसे सजवाया जाता है की जैसे इनका स्वयं का मकान हो, जब की वे अंबिकापुर की रहने वाली हैं, सुत्रों द्वारा पता चलता है की उनके पति सुरजपुर में पुलिस विभाग पर पदस्थ हैं, जिनका सुची पाण्डेय समुह की महिलाओं को बात बात पर धमकी देतीं है की मै समुह से निकाल दुंगी मेरा कुछ नहीं होगा, इनका महिलाओं के साथ में बदसलुखी का व्यवहार या संबंध जो है वह इनके नजदीकी के द्वारा सभी जानकारी के तथ्य सबुत सहीत वशिष्ठ टाइम्स कार्यालय में दिया गया, यह चर्चा का विषय है की जिले के कलेक्टर के द्वारा इसकी जानकारी क्योें नहीं लिया जा रहा, इस बात के लिए कोरिया की महिलाओं में चर्चा है की पक्षपाती क्यों की जा रही है।