Home राजनिति देवेन्द्र तिवारी को कोरिया जिला का………..

देवेन्द्र तिवारी को कोरिया जिला का………..

533
0

जनकपुर भरतपुर विधानसभा का सर्वे
जिला-कोरिया जनकपुर भरतपुर विधानसभा में बिते चुनाव को लेकर सर्वे किया गया, जिसमें पता चला की काॅग्रेंस से गुलाब कमरो, और भाजपा से पुर्व विधायक चम्पादेवी पावले का 2018 का विधानसभा चुनाव में जोरदार टक्कर रहा, पुर्व में हुए चुनाव में गुलाब कमरो चम्पादेवी पावले से पराजय हो चुके थे, अब देखना यह है की चम्पादेवी का कार्यकाल जनता को कितना पसंद आता है, और पुनः दुसरी बार चम्पादेवी पावले और गुलाब कमरो में जनता किसको पसंद करती है, सर्वे के दौरान पता चला की गुलाब कमरो के अन्दर जनता सबसे बड़ी कमी यह पाती है की गुलाब कमरो के पक्ष में बात न करने पर गुलाब कमरो सामने वाले को अपमान कर देते हैं, यही कारण है की जनकपुर भरतपुर विधानसभा की जनता गुलाब कमरो के बात व्यवहार को देखते हुए उनको ना पसन्द करती है, और सर्वे के दौरान यह भी पता चला की, सोनहत क्षेत्र के घुघरा गांव में दमदार नेता एवं भाजपा के जिला महामंत्री देवेन्द्र तिवारी का सोनहत क्षेत्र में अच्छी पकड़ है, देखा जाता है की तिवारी जब भी सोनहत क्षेत्र में जाते हैं तो क्षेत्र की जनता उनको बड़ा ही सम्मान देती है, और देवेन्द्र तिवारी को कोरिया जिला का नव युवक नेता माना जाता है, लोगों में चर्चा है की वे सरल स्वभाव मृदुभाषी दुःख सुख के साथी हैं, उनको कोरिया जिले में हर समाज के लोग सम्मान देते हैं, वे बरबसपुर नागपुर व जनकपुर भरतपुर की जनता का मन मोहने वाले माने जाते हैं, देवेन्द्र तिवारी जो की चम्पादेवी पावले को विजयी कराने में एक रामबाण साबित होने वाले हैं, इस बात की लोगों में चर्चा है की चम्पादेवी के कार्यकाल से जनता संतुष्ट हों या ना हों पर देवेन्द्र तिवारी की बातों से जनता इतनी मोहित है की विजयी पताका चम्पादेवी की झोली में जाने की संभावना है, देखा यह भी गया है की ग्राम घुघरा में देवेन्द्र तिवारी के निवास पर सुबह से लेके शाम तक जनता का आना जाना लगा रहता है कोई दुख लेकर आता है, तो कोई कोई न्याय के लिए आता है, जैसे लोग न्यायालय में न्याय मांगने जाते हैं, ठीक उसी प्रकार देवेन्द्र तिवारी के यहाँ लोग न्याय मांगने जाते हैं, और सबको न्याय मिलता है, इससे यह पता चलता है की देवेन्द्र तिवारी को जनता कितना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here