रवि शर्मा
मनेंद्रगढ़/ जनकपुर। वन मंडल मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र कुँवारपुर में एक मादा भालू की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही वन अमले ने मौके पर पहुंचकर भालू के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार वन परीक्षेत्र कुँवारपुर के मलकडोल के खेरवा पारा में रहने वाले बद्री सिंह की बाड़ी में मक्के की फसल लगी हुई थी। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात में तीन भालुओ का समूह मक्का खाने के लालच में बाड़ी में घुस गया। रात के अंधेरे में बाड़ी में स्थित कुएं में गिरने से एक मादा भालू की मौत हो गई। वही मादा भालू का शावक जंगल की तरफ़ भाग गया हल्ला गुल्ला होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सुचना वन विभाग को दिया गया मामले की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचकर मादा भालू के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया है और आगे विभागीय कार्रवाई की जा रही है।