Home भारत भारत में जितने भी दूरभाष के नाम पर हो रही है लूट…………...

भारत में जितने भी दूरभाष के नाम पर हो रही है लूट………… आम जनता का विचार…………….

भारत में जितने भी दूरभाष के नाम पर हो रही है लूट………… आम जनता का विचार…………….

48
0


हमारे भारत वर्ष में जगह-जगह मोबाईल टावर लगाकर लोगो को कम किमतों पर मोबाईल में चार्ज के लिए दिया गया यहॉं तक की जियों वालों ने अपने घटिया किस्म का मोबाईल सेट भी बेचना चालू कर दिया जिसकी किमत लोगो से 1800.00 रू0 लिया गया जो कि मोबाईल की किमत बाजार के भाव से भी अधिक भाव में बेचा गया। पूर्व में 1800.00 रू0 में एक साल का रिचार्ज दिया जाता था उसके बाद 2100.00 रू0 में रिचार्ज दिया गया जो अब 2545.00 रू0 में एक साल का रिचार्ज दिया जा रहा है, जिसमें 1.5जीबी. नेट दिया जा रहा है। पर आज का पोजिशन देखा जाये तो सभी टावरों का नेटवर्क 00.00 दिख रहा है। पूर्व में 30 दिन का रिचार्ज होता था, पर आज उसी रिचार्ज को 28 दिन का कर दिया गया, जिसमें सरासर लोगो को दिख रहा है कि साल में 24 दिन हों जायेंगी सभी नेटवर्क की कम्पनिया आम जनता से पैसा लूट रही है। अभी कई दिनों से सभी कम्प्नी के टावर विलूप्त नजर आा रहे है। यह भी आम जनता को भोगना पड़ रहा है। देश के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री जी को ये सोचना चाहिये की हमारे देश में ऐसे लुटेरों पर प्रतिबन्ध लगया जाये जिससे गरीब लोग भी इसका लाभ ले सके । देश के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दुनिया भर की योजना लागू किया जा रहा है, जिसमें कम से कम गरीबो को या आम जनता को लाभ दिलाने के उद्येश्य से सभी टावरों के उपर सिकंजा कसा जायें । देश के मुखिया कों इन लोगो को संकेत दे की 1200.00 रू0 प्रतिवर्ष 2 जीबी. नेट इसके साथ हर माह में 100 एसएमएस दें। भारत के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा जितने भी योजना दिया जा रहा है, दूसरी तरफ टावरों के रिचार्ज द्वारा उस पैसे का शोषण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here