जिला एमसीबी नया जिला बनने के पश्चात् एक दुकान दार ने जिस दुकान का नाम है राधा किशन सुरेश जैन ने 5856.00 रू0 का सामान दिया ग्राहक ने उस दुकान दार से कहा की मै अपने घर वालों को सामान दिखा के आपको बता दूॅंगा अगर पसंद आया तो रख लिया जायेगा और अगर नही पसंद आया तोे आप मेरा पैसा 5856.00 रूपये वापिस कर देना। दुकान दार के पास दूसरे दिन ग्राहक गया तो 122 रू0 लीटर का सामान को 118.00 रू0 लीटर में वापिस लिया, उसके एवज में 556.00 रू0 अलग काट कर उसको सामान दिया गया, जिसकी पुलिस स्पेक्टर को लिखित में शिकायत दिया गया पुलिस स्पेक्टर एमसीबी के द्वारा शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया गया कि आपका 556.00 रू0 दिला दिया जायेगा पर 16.09.2022 को शिकायत करने के पश्चात् 17.09.2022 को 03.00 बजे तक दुकान दार द्वारा ग्राहक से बात नही किया गया और नही पुलिस स्पेक्टर के द्वारा कोई भी सहायता की गई, इससे प्रतित होता है कि वह व्यापारी एक लुटेरा आदमी है । एक धर्म में कहावत है कि अहिन्सा परमों धरम पर बना हिन्सा धरम। थाना प्राभारी एमसीबी के द्वारा कोई भी कार्यावाही दुकान दार के उपर नही की जाती है तो ग्राहक उस व्यापारी के विरूद्ध श्रीमान पुलिस अधिक्षक एमसीबी को लिखित में शिकायत किया जायेंगा ऐसे व्यापारी को जिला उपभोक्ता फोरम में शरण लेनी पडे़गी जिसका आने-जाने व अधिवक्ता व अन्य खर्चे की पूरी जिम्मेदारी उस व्यापारी की होगी। इसिलिए यह कहावत है कि हीरा चोर व खीरा चोर आखीर में ये कहावत साबित हो रही है।
एक ग्राहक के साथ व्यापारी ने किया ठगी
एक ग्राहक के साथ व्यापारी ने किया ठगी