रवि शर्मा
पोंड़ी- कपड़ा व्यवसायी से मारपीट स्कूटी, मोबाइल व नगदी लूटने वाले तीन आरोपियों को चंद घंटे में ही गिरफ्तार करने में पोंड़ी पुलिस को सफलता हाथ लगी है आपको बता दें कि आरोपियों ने घूम घूम कर फेरी करने वाले व्यवसायी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया घटना का विवरण इस प्रकार है दिनांक 07.09. 22 को प्रार्थी विकास साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी गड्ढा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी का थाना पोड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि घूम घूम कर कपड़ा बिक्री करता है आज दोपहर के समय पोड़ी बेनिया दफाई तरफ स्कूटी से कपडा बेचने आया था की तीन लड़के इससे शराब पीने के लिए पैसे की मांग किये तब उन्हें पैसे देने से मना किया तो तीनों मिलकर इसे धक्का-मुक्की कर झापड़ से मारपीट कर तथा सरिया घुसाने की धमकी देकर इसकी टीवीएस स्कूटी क्रमांक सीजी 16ch 2418 एवं एक रियल मी कंपनी का मोबाइल तथा नगदी ₹500 लूटकर फरार हो गये है जिनमें से एक का नाम नीलेश उर्फ बिट्टू होना अन्य लोगों ने बताया है कि घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने लूट के आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी पी सिंह के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह व स्टाफ का एक टीम बनाया गया आरोपियों की टीम द्वारा तत्काल पतासाजी की गई तब विशेष सूत्रों से जानकारी मिली आरोपी गण मनेंद्रगढ़ राजनगर की ओर स्कूटी लेकर भागे हैं पुलिस टीम तत्काल पीछा करते हुए राजनगर आमाडाड म. प्र. में आरोपियों की पतासाजी किए तथा एक आरोपी शिव कुमार उर्फ छोटू को पकड़े तथा पतासाजी कर दो अन्य आरोपी निलेश नाहर एवं रतन लाल उर्फ बिट्टू को भी पकड़ लिया गया जिनसे घटना के बारे में देकर उसकी स्कूटी रियल मी कंपनी का मोबाइल सेट एवं ₹500 नकदी लूट कर भाग जाना स्वीकार किए कि आरोपियों से प्रार्थी का लूटा गया स्कूटी रियल मी कंपनी का मोबाइल एवं ₹350 नकदी कुल मशरूका 36350 रुपए का बरामद कर जप्त कर लिया गया आरोपी गण निलेश नाहर पिता दुर्गा प्रसाद नाहर उम्र 25 वर्ष. शिवकुमार पिता नरेश उम्र 29 वर्ष निवासी लेवर ब्लॉक पोड़ी एवं रतनलाल पिता शंख लाल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी 44 नंबर दफाई पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त त्वरित कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह प्रधान आरक्षक दानिश शेख . आरक्षक मोहम्मद शहबाज . सुनील रजक मनोज कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा