समाचार
दिशा की बैठक 12 सितम्बर को
नरसिंहपुर, 06 सितम्बर 2022. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन 12 सितम्बर को दोपहर दो बजे से कार्यालय कलेक्टर नरसिंहपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में शिक्षा विभाग के तहत ऐसे प्राथमिक विद्यालयों जिनमें दर्ज संख्या 20 से कम एवं माध्यमिक विद्यालयों जिनमें दर्ज संख्या 40 से कम है में शिक्षक/ छात्र अनुपात अनुसार पदस्थ शिक्षक संख्या की वर्तमान जानकारी के साथ समीक्षा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना की समीक्षा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मुख्यमंत्री सुदूरवर्ती ग्राम सम्पर्क सड़क योजना की समीक्षा। एनएचएम की समीक्षा। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना एवं दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना की समीक्षा और अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से समीक्षा की जायेगी। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर ने दी है।
समा.क्र. 60/ 3056 राहुल वासनिक
जनसुनवाई में आये 111 आवेदन
नरसिंहपुर, 06 सितम्बर 2022. कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 6 सितम्बर को सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे एवं अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य ने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर ही निराकरण भी किया गया। एसडीएम श्री राजेश शाह एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूजा तिवारी ने भी लोगों की समस्यायें सुनी और आवेदन लिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 11 आवेदन आये।
जनसुनवाई में अन्य आवेदकों ने भी आवेदन देकर अपनी- अपनी समस्यायें बताई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
समा.क्र. 61/ 3057 राहुल वासनिक
मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि का होगा वितरण
नरसिंहपुर, 06 सितम्बर 2022. आयुष विभाग के निर्देशानुसार जिले में मलेरिया रोकथाम के लिए मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ- 200” का वितरण कर सेवन कराया जाना है। इस वर्ष औषधि वितरण दो चरणों में किया जाना है, जिसमें प्रथम चरण 10 सितम्बर, 17 सितम्बर एवं 24 सितम्बर को, द्वितीय चरण 6 अक्टूबर, 13 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर में होगा।
रोग प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के प्रति सदस्य को होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ- 200 की एक- एक खुराक (6- 6) गोलियां खिलाई जावेगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह के अनुसार आयुष विभाग द्वारा वर्ष 2016 से 2021 तक मलेरिया प्रभावित जिलों में जिन क्षेत्रों में इसका वितरण किया गया है, वहां लाभकारी परिणाम प्राप्त हुए हैं और उन क्षेत्रों में मरीजों की संख्या में कमी परिलक्षित हुई है। इस कार्यक्रम के लिए डॉ. आरएन पांडे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो मलेरिया अधिकारी से सम्पर्क कर मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करेंगे और औषधियों की आवश्यकतानुसार वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
समा.क्र. 62/ 3058 राहुल वासनिक
कोविड- 19 वैक्सीन का पिक्रॉशन डोज 7 सितम्बर को
नरसिंहपुर, 06 सितम्बर 2022. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार जैन ने बताया कि कोविड- 19 वैक्क्सीनेशन अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 7 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड- 19 टीके का प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क दिया जायेगा। इस महाअभियान में कोविड- 19 टीकाकरण का प्रिकॉशन डोज वे सभी नागरिक जो कि 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं एवं जिनको कोविड- 19 वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के उपरांत 6 माह बीत चुके हैं, वे प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। जिन हितग्राहियों को कोविशील्ड का टीका लग चुका है, उन्हें कोविशील्ड का प्रिकॉशन डोज और जिन्हें कोवैक्सीन का द्वितीय टीका लग चुका है, उन्हें कोवैक्सीन का प्रिकॉशन डोज दिया जायेगा।
यह अभियान विशेष कार्य स्थलों पर निजी एवं शासकीय कार्यालय, रेलवे स्टेशन तथा स्कूलों एवं कॉलेजों में प्रिकॉशन डोज टीकाकरण के लिए 314 बूथ बनाये गये हैं। आम जनता से अपील की जाती है कि आप अपने नजदीक टीकाकरण बूथ में जाकर कोविड- 19 का प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवायें।
समा.क्र. 63/ 3059 राहुल वासनिक
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितम्बर को
नरसिंहपुर, 06 सितम्बर 2022. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष- 2022 में भी पर्यटन क्विज प्रतियोगिता- 2022 का आयोजन बुधवार 24 अगस्त को की जाना थी, किंतु बारिश को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि परिवर्तित की जाकर शनिवार 10 सितम्बर 2022 की गई है। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के अंतर्गत ऑडियो विजुअल मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में दोपहर 2.30 बजे से किया जाना है।