जिला- कोरिया मुख्यालय बैकुण्ठपुर के वार्ड क्र0-01 हर्रापारा मे गणेश चतुर्थि पर्व बड़े धुम- धाम से मनाया गया तथा 06.09.2022 जी का विर्सन हेतु पुरे मोहल्ले में घुमा कर दर्शन कराया गया। तथा आस-पास के मोहल्लों में हमारे हिन्दु संस्कृति के अनुसार बड़े धूम-धाम और हर्षोंउल्लास से पर्व को मनाया गया और झुमका बान्ध सागरपुर में लेजाकर विर्सजन किया गया, हमारे सनातन धर्म में कोई भी किसी प्रकार की पूजा होती है तो सबसे पहले श्री गणेश भगवान का पूजा करते है सबसे उनका आहवाहन किया जाता है हमारे हिन्दुत्व में यह माना जाता है कि गणेश भगवान को प्रथम पुज्य कहा जाता है, वे जहा भी होतें है शुभ ही शुभ होता है इसलिए सर्वप्रथम श्री गणेश जी का पूजा अर्चना किया जाता है।
गणेश महाउत्सव पर्व विर्सजन के उपलक्ष्य में
गणेश महाउत्सव पर्व विर्सजन के उपलक्ष्य में