नरसिंहपुर, 06 सितम्बर 2022. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं पीएमजीकेवायए की नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री नोडल अधिकारी (शासकीय कर्मचारियों) की उपस्थिति में सुनिश्चित करने एवं उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मॉनीटरिंग के लिए प्रत्येक माह 7, 8 एवं 9 तारीख को “अन्न उत्सव” के आयोजन के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से निर्देश जारी किये गये हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन की मॉनीटरिंग के लिए श्री विजय सालोडे सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल, श्री शिव कुमार पांडेय प्र. जिला आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर, श्री संजय सिंह जिला प्रबंधक, मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन नरसिंहपुर के द्वारा नियमित एवं पीएमजीकेएवाय की नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री के संबंध में शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जायेगा।
उपरोक्त समस्त अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के समय उपस्थित हितग्राहियों से नियमित एवं पीएमजीकेएवाय की नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री के संबंध में चर्चा की जावेगी। नियमित एवं पीएमजीकेएवाय की नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री के वितरण किये जाने के संबंध में हितग्राहियों से फीडबैक लिये जावेंगे।