भोपाल। ज्येष्ठ मास की पहली एकादशी है। ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी को अपरा या अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। आज गुरुवार भी है, जिसे भगवान विष्णु का दिवस माना जाता है। लिहाजा, इस अचला एकादशी का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। आज ग्रहो के कुछ मंगलकारी योग भी बन रहे हैं, जिससे इस एकादशी व्रत का कई गुना पुण्य फल मिलेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि आज सर्वार्थसिद्धि योग व रेवती नक्षत्र है। सर्वाथसिद्धि योग सुबह 05:26 बजे से दूसरे दिन 27 को 05:26 तक रहेगा। इसके अलावा सूर्य व बुध की युति से बुधादित्य योग, गुरु-चंद्र-मंगल की युति से गजकेसरी व महालक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही आयुष्मान और मित्र नाम के शुभ योग भी बन रहे हैं।