बंशीलाल महतो हुए ईद का चाँद
लोकसभा कोरबा के सांसद बंशीलाल महतो 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ऐसे गायब हुए जैसे मालुम पड़ता है की कोरिया जिले से उनका दुर-दुर से कोई संबंध नहीं है, लोकसभा के चुनाव को हुए लगभग पाँच साल पुरा होने जा रहा है और बंशीलाल महतो एक बार भी कोरिया जिले में नहीं आए और न ही कोरिया जिले के विकाश के लिए कुछ कार्य किया, कोरिया जिला जैसे पाँच साल पहले था वैसे आज भी है, कोरिया की जनता बंशीलाल महतो के उपर बहुत नाराज है, जनता का कहना है की पाँच सालों में एक बार भी हाल खबर लेने नहीं आए, जनता का यह भी कहना है की अगर बंशीलाल महतो कभी भविष्य में फिर चुनाव लड़ेंगे तो उनको कोरिया जिले से ठेंगा ही मिलेगा, कोरिया जिले से तो वोट की आशा ना ही करेंगे, आज तक लोकसभा में अपने क्षेत्र के लिए कोई मांग नहीं कर पाए इनके पास कोई विकल्प ही नहीं है, और न ही कभी लोकसभा सांसद भवन में इनको देखा गया, ऐसे मिस्टर इंडिया नेता को जनता पसंद नहीं कर रही है, लोगो में चर्चा है की इस बार बंशीलाल महतो को टिकट नहीं मिलना चाहीए।