Home वायरस ✍ कोरोना मरीजों का आंकड़ा 43 हजार के पार……

✍ कोरोना मरीजों का आंकड़ा 43 हजार के पार……

कोरोना की नई चाल

115
0

भोपाल ।कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कोरोना संक्रमण से चौबीस घंटे में पांच संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं 7,597 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 116 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। कोरोना की नई चाल डराने लगी है, क्योंकि इस सीजन में पहली बार चौबीस घंटे के भीतर पांच संक्रमितों की मौत हो गई है। जिन कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, उनकी जांच के लिए सैंपल मंगलवार को लिये गए थे। जांच रिपोर्ट बुधवार सुबह दस बजे आई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 43 हजार 973 हो गई है। इनमें से 632 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, बाकी के होम आइसोलेशन में है। वहीं बीते दिनों कोरोना से संक्रमित हुए तीन हजार 69 मरीज ठीक भी हो गए हैं। सोमवार की जांच में प्रदेश में 7154 मरीज मिले थे। कोरोना संक्रमण सभी जिलों तक पहुंच गया है, लेकिन मंगलवार की जांच में पन्ना व आगरा मालवा ही ऐसे जिले रहे हैं जहां कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला। जबकि बाकी के सभी जिलों में नए संक्रमितों की संख्या सात से अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here