Home मध्यप्रदेश बेटियों की आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त कदम है “लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0-आत्मनिर्भर...

बेटियों की आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त कदम है “लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0-आत्मनिर्भर लाड़ली” : मुख्यमंत्री श्री चौहान……

बेटियों को आत्मनिर्भर

155
0


नरसिंहपुर, 25 सितम्बर 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना को नए स्वरूप “लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 -आत्मनिर्भर लाड़ली” के रूप में लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी और गर्व है कि बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए वर्ष 2007 में लागू की गई लाडली लक्ष्मी योजना में वर्तमान में 39.81 लाख से अधिक बेटियाँ जुड़ी हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाया है।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज के वैश्विक परिदृश्य में बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाए जाने की जरूरत है। “लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 आत्मनिर्भर लाड़ली” में हमने लाडली बालिकाओं के कौशल प्रशिक्षण एवं विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता, उच्च शिक्षा तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया है। इससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी तथा सामाजिक और आर्थिक रूप से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कर सकेंगी।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की लाड़ली बेटियों से आग्रह किया है कि वे शाला में प्रवेश से लेकर निरंतर आगे की कक्षाओं में अग्रसर होते हुए इसी लगन, उत्साह और परिश्रम से 12वीं कक्षा तथा उसके बाद भी अपने रूचि अनुसार लक्ष्य निर्धारित करते हुए उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करें। इससे अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा मिल सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुड़ी बालिकाओं को कॉलेज की पढ़ाई से लेकर स्व-रोजगार अथवा नौकरी पाने तक राज्य सरकार हरसंभव सहायता करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here