खंडगंवा– वन परिक्षेत्र खंडगँवा के अंतर्गत आने वाले कटकोना निवासी मानसिंह दंतैल हाथी के हमले में घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र खंडगँवा में कराए जाने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रिफर कर दिया गया है, जिसके उपचार हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी अर्जुन सिंह के द्वारा तत्काल सहायता राशि 10,000 रुपये प्रदान की गई।
39 हाथियों का दल क्षेत्र में कर रहा विचरण–
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से खंडगँवा वन परिक्षेत्र और उसके आसपास 39 हाथियों का दल घूम रहा है जिसमें कुछ शावक भी हैं, हाथियों के क्षेत्र में भृमण करने से ग्रामीणों में भारी दहशत है हालांकि वनविभाग लगातार लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत करते हुए जंगल में न जाने एवं शाम ढलते ही जंगल के आसपास निवासरत लोगों को पक्के मकान में जाने के लिए सचेत कर रहा है मगर फिर भी खतरा बना हुआ है