Home घटना ✍कोरिया एसपी की उपस्थिति में हुआ कोटाडोल थाने में निजात अभियान का...

✍कोरिया एसपी की उपस्थिति में हुआ कोटाडोल थाने में निजात अभियान का आयोजन…….

नारकोटिक्स , गांजा ,ड्रग्स, शराब , कोरेक्स आदि के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई

156
0

कोटाडोल– कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति एवं मनेन्द्र गढ़ एसडीओ पी राकेश कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में आज़ दिनांक 21सितम्बर को कोटा डोल पुलिस द्वारा थाना प्रान्गण में नारकोटिक्स डृग्स के खिलाफ निजात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कोरिया ने नारकोटिक्स डृग्स गांजा करीबारियो को सीधे तौर पर कहा कि नशे के सौदागर या तो कारोबार बन्द कर दें या जिले से बाहर चले जाये नही तो जेल जाने के लिए तैयार रहें ।।इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर आर पी चौहान कोटा डोल थाना प्रभारी तेजराज सिंह कोटा डोल स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फूलमती सिंह , माया प्रताप सिंह जनपद सदस्य , चन्द्र प्रताप सिंह जनपद सदस्य सभी दलों के नेता गण , जिनमें राजाराम मौर्य , प्रकाश मानिक पुरी समस्त दूर दराज से आए सरपंच , सचिव महिला पुलिस वालेंटियर समस्त मीडिया कर्मी , कोटवार एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए महिला पुरूष स्कूली छात्र छात्राएं ,भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे । निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स , गांजा ,ड्रग्स, शराब , कोरेक्स आदि के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई एवं जन-जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सभी ने समझाइश दी गई वहीं आम नागरिकों के द्वारा निजात कार्य क्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक रूप से नशे के बहिष्कार का सभी लोगों ने स्वेच्छा से शपथ ली ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here