ग्वालियर.। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में रेलवे ने परिवर्तन किया है। इसके तहत आगरा से झांसी व झांसी से आगरा चलने वाली पैसेंजर के समय में परिवर्तन किया है। यह ट्रेन अब 30 मिनट की देरी से ग्वालियर आएगी। पहले यह ट्रेन सुबह 7:48 पर आती थी और 7:50 पर रवाना हो जाती थी। अब यह 8:18 पर आएगी और 8:20 पर रवाना होगा। इसी प्रकार इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस सुबह 6:10 बजे ग्वालियर आएगी, जबकि 6:15 बजे रवाना होगी। वहीं वाराणसी-ग्वालियर एक्सप्रेस सुबह 8:40 पर आएगी। वहीं ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस रात 8:55 की बजाए नौ बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ग्वालियर-बरौली एक्सप्रेस दोपहर 12 की बजाए 12:05 बजे रवाना होगी। जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सुबह 3:18 बजे ग्वालियर आएगी और 3:20 पर रवाना हो जाएगी।
डिवाइडर को लेकर लगाया जाम: शिंदे की छावनी से बहोड़ापुर तक बनाई जा रही सड़क के बीच में डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। यह डिवाइडर शिंदे की छावनी से प्रारंभ हुआ है, लेकिन इसे कटी घाटी के बीच तक पहुंचा दिया जा रहा है। इस दौरान बीच में कोई भी कट नहीं होने के कारण लोगों को अब करीब एक किलोमीटर का चक्कर खाकर दूसरे मार्ग पर आना पड़ेगा। डिवाइडर के बीच में कट नहीं दिए जाने के कारण शिंदे की छावनी पर दुकानदारों ने शुक्रवार दोपहर को जाम लगा दिया। वर्तमान समय में कटी घाटी से लेकर कोणार्क हास्पिटल तक यह डिवाइडर बन चुका है। वहीं शिंदे की छावनी तिराहे से यह अभी बनना प्रारंभ हुआ है।