ग्वालियर । चंद्र नगर (उपनगर ग्वालियर) में मंगलवार की सुबह ठेकेदार मनमोहन शाक्य का शव फांसी पर लटका मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। ठेकेदार के आत्महत्या करने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है। ग्वालियर थाना पुलिस ने घरवालों की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।
चंद्र नगर निवासी मनमोहन पुत्र बाबूलाल शाक्य ठेकेदारी करता है। अमूमन पीओपी के ठेके लेता है। जन्माष्टमी की रात को काम कर घर लौटा। घरवालों के साथ भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाया, पूजा अर्चना की। उसके बाद मनमोहन ने खाना खाया और सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। मंगलवार की सुबह घरवाले मनमोहन को जगाने के लिए उसके कमरे में गए ताे युवक को फांसी पर लटका देखकर स्तब्ध रह गए। आनन-फानन में फांसी का फंदा काटकर युवक के शव को नीचे उतारा। ठेकेदार के फांसी लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को डेड हाउस भेज दिया। दोपहर में युवक के शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौप दिया। पुलिस युवक के आत्महत्या करने का कारण पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
वसुंधरा कालोनी(महाराजपुरा) निवासी चरण सिंह (23वर्षीय)पुत्र रायसिंह गुर्जर रात को जन्माष्टमी पर घूमकर घर लौटा और बगैर किसी से बात किए कमरे में चला गया। कुछ देर बाद ही कमरे में से किसी वस्तु के गिरने की आवाज आई। छोटा भाई एंदल दौड़कर पहुंचा। अंदर से कमरा बंद था। दरवाजा तोड़कर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे। चरण सिंह छत के कुंदे से फांसी पर लटके हुए थे। घरवालों ने फांसी का फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। स्वजन उसे उम्मीद के साथ अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टर ने नब्ज पर हाथ रखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घरवालों की सूचना पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस युवक के आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
70 वर्षीय रमेशचंद्र पुत्र वंशीलाल अग्रवाल निवासी लखेरा वाली गली का कपड़ों का कारोबार है। रविवार की रात को खाना खाने के बाद छत पर टहलने के लिए चले गए। घरवालों ने इलाज के लिए वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्वालियर थाना पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।