Home मध्यप्रदेश ✍ आधी रात की बजाए दिन में बारी-बारी से मिले किसानों को...

✍ आधी रात की बजाए दिन में बारी-बारी से मिले किसानों को बिजली……

कड़कड़ाती ठंड में आधी रात के बाद सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति की जा रही

240
0

शिवांक साहू नरसिंहपुर…….

✍नरसिंहपुर । ताजे हालातों में फसलों की सिंचाई को लेकर किसान हलाकान है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कड़कड़ाती ठंड में आधी रात के बाद सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति की जा रही है। किसानों की इस प्रमुख समस्या को दो-दो सांसदो ने संवेदनशीलता से लिया है। गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति-दिशा की बैठक में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी तथा क्षेत्रीय सांसद उदयप्रताप सिंह ने किसानों की वकालत करते हुए कहा कि आधी रात की बजाए दिन में बारी-बारी से सिंचाई हेतु बिजली दी जाए। दोनों सांसदो ने एक स्वर में फसल सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति का नया शेड्यूल बनाए जाने की बात रखी। *अब देखने वाली बात यह होगी कि सत्ताधारी पार्टी के इन दोनों दिग्गज नेताओं के प्रस्ताव को प्रशासन कितनी गंभीरता से लेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here