खम्हरिया। पहाड़ में स्थित मोती माता मंदिर हरदुली में श्रद्धालुओं की आस्था देखते नहीं बनती है। कोरोना संकट काल को देखते हुए एक ही ज्योतिकलश प्रज्वलित की गई है। उनके इस निर्णय से गांव लोग भी खुश हैं। माता की सेवा में श्रद्धालु जुटे हुए हैं। मंदिर में नवरात्र के अवसर पर माता के नौ स्वरूप की पूजा की जा रही है।
मस्तूरी जनपद पंचायत के अंगर्तत ग्राम पंचायत बिटकुला, हरदुली स्थित मोती माता मंदिर में प्रतिवर्ष के अनुसार नवरात्र की पूजा अर्चना की जा रही है। उल्लेखनीय है इस बार एक ही घट और मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्वलित की गई है। इस बार श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से कोरोना काल के संकट को देखते हुए एक ही ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित करने का निर्णय लिया था। श्रद्धालुओं के सुरक्षा के संदेश को लोगों ने स्वीकार किया।
सभी एकजुट होकर पूजा- अर्चना कर रहे हैं। मंदिर पूजा आयोजन समिति के सदस्य दिलहरन लाल लास्कर,पतिराम सूर्यवशी, सुदर्शन सिंह पोर्ते, राजेंद्र सिंह ठाकुर, शत्रुघ्न यादव, बसंत कुर्रे, शांतिलाल धीवर, रामाधार सूर्यवंशी, सुरेंद्र कुमार पाटनवार सहित श्रद्धालु माता की सेवा कर रहे हैं। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया मास्क और सैनिटाइज करने के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति वे इस बार कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए सुरक्षागत कारणों से लोगों की सुविधा के लिए उपाए किए हैं।
इसका सार्थक प्रतिफल देखने को मिल रहा है। ज्योति कलश और देवी पूजा मंदिर के गर्भगृह में की जा रही है। एक ही जगह पूजा होने से आयोजन समिति के पदाधिकारियों की दुविधा भी इससे कम हो गई है। पूजा समिति के पदाधिकारी ने बताया मंदिर में श्रद्धालु मास्क और सैनिटाइज होने के बाद ही प्रवेश करते हैं। कोरोना महामारी के संबंध में शासन से प्राप्त दिशा- निर्देश के अनुसार पूजा अर्चना कर रहे हैं।