Home मध्यप्रदेश ✍ तेंदूखेड़ा में बगैर मास्क के बेवजह घूमने वाले 76 लोगों पर...

✍ तेंदूखेड़ा में बगैर मास्क के बेवजह घूमने वाले 76 लोगों पर 4770 रुपए का किया जुर्माना एवं 300 मास्क निशुल्क वितरण किए…….

बगैर मास्क के बेवजह घूमने वाले 76 लोगों से 48770रूपये का जुर्माना वसूला

232
0

शिवांक साहू नरसिंहपुर……

कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने निर्देश दिए हैं कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कारवाई कारवाई की जाए।

नरसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है वहीं नरसिंहपुर ,गोटेगांव, करेली, गाडरवारा में तेजी से संक्रमण फैल रहा है जबकि तेंदूखेड़ा में दूसरे तहसील की अपेक्षा कोरोना पॉजिटिव की संख्या न के बराबर है l


अनुविभागीय अधिकारी आर. एस. राजपूत ने कहा आज तेंदूखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव के जो मरीज कम हैं श्री राजपूत ने कहा शासन-प्रशासन के साथ जनता ने भी सहयोग मिला है इस कारण आज तेंदूखेड़ा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम है

निर्देशों के परिपालन में तेंदूखेड़ा की संयुक्त टीम द्वारा आज शनिवार को नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये तय की गई गाइड लाइन और बगैर मास्क के बेवजह घूमने वाले 76 लोगों से 48770रूपये का जुर्माना वसूला गया।

इस दौरान श्री राजपूत ने 300 लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की समझाइश दी गई। लोगों से आग्रह किया कि वे घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगायें। हाथों को साबुन- पानी से बार- बार धोते रहें। सेनेटाइजर का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। शासन की गाइडलाइन पर पूरी गंभीरता से अमल करें।
इस मौके पर एसडीएम आर. एस. राजपूत , नायब तहसीलदार बलवीर राजपूत, थाना प्रभारी मनीष मरावी, सीएमओ नगर परिषद धर्मेंद्र शर्मा सहित राजस्व और नगर परिषद विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here