वशिष्ठ टाइम साप्ताहिक समाचार पत्र मध्यप्रदेश भोपाल📰📰
✍✍विधानसभा चुनाव-2018 की अधिसूचना जारी होने के बाद से 9 नवम्बर शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 2800 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं। सबसे अधिक रीवा में 162, सतना में 156 एवं भोपाल में 105 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले में 8, मुरैना 85, भिण्ड 87, ग्वालियर 70, दतिया 37, शिवपुरी 77, गुना 69, अशोक नगर 57, सागर 102, टीकमगढ़ 59, छतरपुर 91, दमोह 37, पन्ना 23, सतना 156, रीवा 162, सीधी 35, सिंगरौली 37, शहडोल 35, अनूपपुर 38, उमरिया 12, कटनी 49, जबलपुर 72, डिंडोरी 22, मंडला 12, बालाघाट 90, सिवनी 28, नरसिंहपुर 34, छिंदवाड़ा 75, बैतूल 76, हरदा 14, होशंगाबाद 57, रायसेन 54, विदिशा 44, भोपाल 105, सीहोर 46, राजगढ़ 71, शाजापुर 27, देवास 43, खंडवा 42, बुरहानपुर 11, खरगोन 90, बड़वानी 40, अलीराजपुर 16, झाबुआ 27, धार 70, इन्दौर 85, उज्जैन 75, रतलाम 49, मंदसौर 35, नीमच 38 और आगर-मालवा जिले में 26 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।