शिवांक साहू नरसिंहपुर..
नरसिंहपुर जिले मे प्रतिभा की कोई कमी नही है । यह एक बार फ़िर साबित किया है जिले की गोटेगांव तहसील के करकबेल कस्बे के मेधावी छात्र अंकित चौकसे ने जिसने अपनी लगन व कठिन परिश्रम से upsc परीक्षा पास की ।
आज 4 अगस्त मंगलवार को upsc के घोषित परिणाम मे अंकित को 500 वी रैंक हासिल हुई है ।
पिता श्री कृष्ण कुमार चौकसे करकबेल मे साईकल पार्ट की दुकान चलाते है ।माँ श्रीमति पूनम चौकसे शिक्षक है। बेटे ने आई आई टी कानपुर से mechanical M TEC कि शिक्षा ली है।
अंकित की उपलब्धि इस नाते भी उल्लेखनीय है कि सीमित संसाधन एवं ग्रामीण पृष्टभूमि भी उसकी सफलता मे बाधक नही बन पाई ।
अंकित की सफलता से परिवार तो गौरवान्वित है ही, करकबेल का नाम भी जिले ओर प्रदेश मे रोशन हो रहा है । परिजनो को बधाइयो का तान्ता लगा हुआ है ।गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही तेन्दूखेडा तहसील के एक छोटे से गांव इमझिरि की गरीब परिवार की बेटी कु मधुलता सिलावट ने प्रदेश स्तर पर अपने गांव सहित जिले का नाम रोशन किया ।
अंकित का शैक्षणिक सफर नामा
▪सरस्वती शिशु मन्दिर करकबेल से प्राथमिक शिक्षा ( 1से 5 )
▪नवोदय विद्यालय बोहानी से माद्यमिक शिक्षा
(6 से 12 )
▪12 वी बोर्ड परीक्षा में ९२% अंक मिले
▪एक साल तक कोटा मे कोचिंग की
इंजी. Jee की परीक्षा मे चयन
▪IIT कानपुर मे सिलेक्शन एवं लगातार पांच वर्ष मे MTech किया ( वर्ष 2014-2015 )
▪जयपुर में सर्विस की २ साल बोस कम्पनी मे
▪दिल्ली में एक साल upsc की कोचिंग
( वर्ष 2017-2018 )
▪पिछली बार UPSC में इंटरव्यू नहीं निकाल पाये
पर निरंतर अभ्यास जारी रखा