शिवांक साहू नरसिंहपुर..
तेंदूखेड़ा- कोरोना काल में घर परिवार से दूर रहकर कर्तव्य निभा रहे कर्मचारियों के प्रति लोगों में सम्मान भाव के साथ अपनत्व भी है। नगर के वार्ड क्रमांक7 में रक्षाबंधन के दिन ड्यूटी दे रहे ऐसे ही कुछ पुलिस व नगर परिषद के कर्मचारियों को वार्ड की बालिकाओं ने राखी बांधी मिठाई खिलाई और उपहार दिए ।बालिकाओं द्वारा राखी बांधने पर कर्मचारियों में खुशी रही कि त्यौहार के दिन उनसे बालिकाओं ने स्नेह का बंधन जोड़ा। बालिकाओं से मिले इस अपनत्व से कर्मचारियों की आंखों भी खुशी से नाम दिखी। आरक्षक श्याम साहू , परिषद कर्मचारी राम प्रसाद ने कहा कि यही भाईचारा, स्नेह हमारी संस्कृति को बेजोड़ बनाता है।
रक्षाबंधन पर घर पहुंच के 3 मरीज तेंदूखेड़ा स्थानीय कोविड केयर सेंटर से सोमवार को 3 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर अधिकारी कर्मचारियों ने घर भेजा और बधाई दी। चिकित्सकों ने कहा कि मरीज घर पर जाकर भी सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करें और मास्क लगाएं ।इस दौरान बीएमओ डॉ. रामेश्वर पटैल,डॉ. हरिकृष्ण भट्ट, डॉ. रविंद्र प्रजापति, डॉ. राजेश लखेरा, डॉ.माया राय, मनीषा सेन ,अनीता मेहरा आदि मौजूद रहे