Home कोरिया गौधन न्याय योजना……

गौधन न्याय योजना……

किसी भी ग्रामीण को गोबर बेचने में कोई दिक्कत ना हो, यह नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी

391
0

कोरिया 23 जुलाई 2020/ कोरिया जिले के सभी 145 गौठानों में एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। अब ग्राम गौठान समितियां इनकी देखरेख में गौठान की गतिविधियों का व्यवस्थित संचालन करेंगी। साथ ही सारे गौठानों के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी नोडल अधिकारी का दायित्व संभालेंगे। उनके सहयोग के लिए जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। वहीं नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी पूरी करेंगे।
       उक्ताषय के निर्देष कलेक्टर कोरिया श्री एस एन राठौर ने जारी किए हैं। इन निर्देषों के अनुपालन के लिए कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने गुरूवार को सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति मौजूद रहीं।
      कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि गौधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के द्वारा जारी निर्देषों के अनुरूप प्रत्येक गौठान का सुव्यवस्थित संचालन हो इसके लिए सभी को जिम्मेदारी प्रदान की जा रही है। निरंतर निरीक्षण व होने वाली समस्याओं के निराकरण व अवलोकन के लिए एसडीएम और जनपद पंचायत सीइओ तथा सभी सीएमओ नगरीय निकाय को दायित्व सौंपा गया है। यह छत्तीसगढ़ षासन की महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता व लगन के साथ करना सुनिष्चित करें।
       कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम और जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारियों को गौठान संचालन के लिए आवष्यक निर्देष दिए। श्री राठौर ने कहा कि जिले में प्रथम चरण के 45 गौठान पूरे कर लिए गए हैं।  द्वितीय चरण के तहत 100 गौठान बनाए जा रहे हैं, जिसमें 70 ग्राम पंचायतों और 30 वन विभाग के माध्यम से बनाए जा रहें हैं। कृषि विभाग के सहायक कृषि विस्तार अधिकारी, पषु पालन विभाग के सहायक पषु चिकित्सा अधिकारी और जनपद पंचायतों में पदस्थ सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को नोडल अधिकारियों के रूप में एक-एक गौठान का नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इन नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने ग्राम गौठान समिति के माध्यम से गौठान को ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करें।
       राज्य षासन द्वारा सभी गौठानों में गोबर क्रय करने के लिए मानक तय कर दिए गए हैं। हरेली के साथ ही यह योजना पूरे जिले में प्रारंभ हो चुकी है। अब किसी भी ग्रामीण को गोबर बेचने में कोई दिक्कत ना हो, यह नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। सभी कृषक जो गोबर बेचने आते हैं उनके गोबर खरीदने के साथ उन्हे एक कार्ड भी बनाकर दिया जाए जिसमें उनके विक्रय का सही लेखा जोखा हो। साथ ही श्री राठौर ने निर्देषित किया कि प्रत्येक दिवस गौठानों में गोबर खरीद का समय निर्धारित कर दिया गया है जिससे एक ही समय पर खरीदी का काम पूरा हो सके। गोबर की खरीद सबेरे 9 बजे से 12 बजे तक की जाएगी इस संबंध में मुनादी ग्राम पंचायत स्तर पर कोटवारों के माध्यम से लगातार कराई जाए। श्री राठौर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वर्मी कंपोस्ट टेंक निर्माण के लंबित कार्य सारे गौठानों में एक पखवाड़े में पूरा कराएं। साथ ही जिन जगहों पर वर्मी कंपोस्ट टेंक बनाए जा चुके हैं वहां वर्मी कंपोस्ट तैयारी का मैदानी स्तर पर प्रषिक्षण गौठान समितियों को एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से प्रदान कर दिया जाए।
        श्री राठौर ने दो दिवस मे मैदानी तकनीकी अमले को वर्मी कंपोस्ट टेंक निर्माण के तकनीकी प्रषिक्षण दो दिवस में पूर्ण करने के निर्देष उपसंचालक कृषि को देते हुए सभी ब्लाक के बन चुके गौठानों में वर्मी कंपोस्ट के निर्माण कार्य का भौतिक प्रषिक्षण कराने के लिए कहा। इस प्रषिक्षण में तकनीकी सहायक, सभी एसडीओ आरइएस, कृषि विस्तार अधिकारी षामिल रहेंगे। जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि सभी ग्राम गौठान समितियों के खाते निकट के सहकारी बैंक में जल्द खोलने की कार्यवाही पूरी करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक गौठान में गोबर बेचने वाले हितग्राहियों को नगद भुगतान नहीं किया जाएगा इसलिए सभी के बैंक खाते लेकर प्रत्येक 15 दिवस में आनलाइन भुगतान कराएं। सुलभ संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्ण हो चुके 59 गोठानों के रखरखाव के लिए 40 हजार प्रत्येक के मान से राषि जारी की गई है। इससे ग्राम गौठान समितियां अपने गौठानों में आवष्यकतानुसार उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए सभी खातों का संचालन व संधारण सही तरीके से करें। श्री राठौर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सभी गौठानों की कार्यवाही पर सतत निगरानी करने के निर्देष देते हुए कहा कि अन्य जितने भी गौठान बनाए जाने हैं उनके भूमि का नक्षा खसरा व ग्राम सभा के प्रस्ताव सहित जिला पंचायत जल्द भेजें। साथ ही सभी एसडीएम जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकाय के सीएमओ के साथ समन्वय कर गौठानों के सुव्यवस्थित संचालन की कार्यवाही करें।  इस वीडियो कांफंेसिंग के दौरान उप संचालक पषुचिकित्सा सेवांए डा आर एस बघेल, उप संचालक कृषि श्री दीवान, उपसंचालक पंचायत श्री संजय राय, सहित सभी एनजीजीबी से जुड़े सभी अनुविभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here