मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये सभी पुष्पराजगढ़ के कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राथमिक संपर्क में आए थे। संक्रमितों में 3 पुरुष, 1 महिला एवं 1 बालक शामिल है। शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल एवं ट्रूनाट मशीन से रविवार देर रात्रि प्राप्त 43 रिपोर्ट में से 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में अब तक प्राप्त कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। जिनमें से 31 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, 1 मरीज अपने गृह जिले के लिए प्रवास कर चुका है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 है।
दमोह जिले में आज 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें से सात मरीज रविवार को आए मरीजों के प्राथमिक कांटेकट में से हैं और एक नया केस बटियागढ़ के फुटेरा कला से है। सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि 3 मरीज सिविल वार्ड के पॉजिटिव मरीज के स्वजन हैं और 4 मरीज महावीर वार्ड के पॉजिटिव मरीज के स्वजन है। एक नया मरीज बटियागढ़ के फुटरकला गांव का है इस प्रकार अब 84 मरीज जिले में हो चुके हैं।
कोरोना का कहर झाबुआ जिले में बढ़ रहा है। 24 घंटे में 13 केस जिले में आ गए हैं। यह पहला मौका है जब एक ही दिन इतनी बड़ी संख्या में केस मिले हैं। अब तक यहां 84 कोरोना मरीज मिले चुके हैं।इनमें से 2 मोत हो चुकी है, 42 एक्टिव केस हैं।
खरगोन जिले में रविवार रात 36 कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 526 हो गई है। इनमें सर्वाधिक बड़वाह तहसील के गांव खोड़ी के हैं। कई लोग यहां की शराब फैक्ट्री में काम करते हैं। अब तक 16 संक्रमितों की मौत हुई है और 359 स्वस्थ हुए हैं। 151 सक्रिय मरीज हैं। अब तक एक ही दिन में 36 संक्रमित मिलने का यह पहला मामला है।