Home छत्तीसगढ़ ✍ 48 घंटे में विद्यार्थियों को पांच विषयों का पर्चा हल करना……..

✍ 48 घंटे में विद्यार्थियों को पांच विषयों का पर्चा हल करना……..

48 घंटे में विद्यार्थियों को पांच विषयों का पर्चा हल करना होगा

239
0

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा इस साल असाइनमेंट से होगी। 48 घंटे में विद्यार्थियों को पांच विषयों का पर्चा हल करना होगा। देरी होने पर अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा। न्यायधानी के पांच परीक्षा केंद्रों में ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

शासकीय बहुउदेश्यीय उच्चतर माध्यमिक शाला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तारबाहर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजेंद्र नगर, महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला,बालक सरकंडा परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

कक्षा 12वीं के लिए 22 जुलाई से 29 जुलाई एवं कक्षा 10वीं के लिए चार से नौ अगस्त तक असाइनमेंट का वितरण किया जाएगा। असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि कक्षा 12वीं के लिए 24 जुलाई से 31 जुलाई एवं कक्षा 10वीं के लिए छह अगस्त से 11 अगस्त तक होगी।

असाइनमेंट प्राप्त करने के बाद छात्रों को दो दिवस में ही असाइनमेंट परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा। जिसके बाद असाइनमेंट जमा नहीं होगा। रविवार के दिन भी असाइनमेंट जमा एवं वितरण किया जाएगा। कोविड 19 अंर्तगत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही परीक्षा संचालित होगी मिली जानकारी के मुताबिक राज्य ओपन स्कूल ने पहले से ही केंद्रों को प्रश्न पत्र भेज दिए थे। कोविड-19 के चलते बने हालात के बाद अब उन्हीं प्रश्नपत्र को असाइनमेंट के रूप में छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। इसके साथ अलग से एक लिफाफा होगा जिसमें उत्तरपुस्तिका होगी। परीक्षार्थियों को इसे घर में हल कर भेजना होगा।

रविवार अवकाश के बाद भी कई छात्र-छात्राएं आदेश के बाद दुकानों में गाइड ढूंढ रहे थे। शिक्षकों का कहना है कि बच्चों के लिए घर में पांच विषयों का उत्तर लिखना भी आसान नहीं है। ओपन बुक सिस्टम से भी बहुत मुश्किल होगा। किताब से उत्तर निकालना इतना आसान नहीं होगा। लिहाजा बच्चे गाइड की तलाश कर रहे होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here