नरसिंहपुर, 15 जुलाई 2020.कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने गाडरवारा में सांसद निधि से गुणवत्ताविहीन सीसी रोड के निर्माण पर शासन की लागत 8 लाख 77 हजार 500 रूपये की राशि की वसूली संबंधित अधिकारियों से करने के निर्देश दिये हैं। यह राशि उक्त सीसी रोड निर्माण कार्य में लापरवाही करने के कारण मुख्य नगर पालिका अधिकारी गाडरवारा श्री संजय घाटोडे, सहायक यंत्री श्री सुरेश डेहरिया और दोनों उपयंत्रियों से व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से वसूल किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि जांच प्रतिवेदन के अनुसार नगर पालिका गाडरवारा में सांसद निधि से इंदिरा वार्ड में पाठक जी के टाल से रामकिशन शर्मा तक की सीसी रोड का निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं पाया गया। इस रोड के मौका निरीक्षण में पंचनामा के अनुसार सीसी रोड का निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन पाया गया है। साथ ही अब तक सीसी रोड का सुधार कार्य भी नहीं कराया गया है। इस शासकीय कार्य में लापरवाही और गंभीर अनियमितता पाई गई। फलस्वरूप कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से सीसी रोड की लागत वसूल करने के निर्देश दिये हैं।
इस सिलसिले में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री जीसी डेहरिया ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं प्रशासक गाडरवारा को कलेक्टर के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों से वसूली कर पालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
गाडरवारा में गुणवत्ताविहीन सीसी रोड के निर्माण पर 8.77 लाख रूपये की वसूली होगी कलेक्टर ने दिये निर्देश……
उपयंत्रियों से व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से वसूल किये जाने के निर्देश दिये गये