उज्जैन। सावन मास के दूसरे सोमवार पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती के बाद बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। कोरोना वायरस के चलते इस बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए सीमित संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। आज शाम महाकाल की दूसरी सवारी निकलेगी। जिसमें भोलेनाथ दो रूपों अवंतिकानाथ और चंद्रमौलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। कोरोना को देखते हुए महाकाल की सवारी में इस बार भी मंदिर प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, मंदिर के पुजारी और प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ही मौजूद रहेगी।
बाबा महाकाल की सवारी बड़ा गणेश मंदिर के सामने से हरसिद्धि चौराहा, झालरिया मठ के रास्ते से सिद्ध आश्रम होते हुए शिप्रा के रामघाट पहुंचेगा। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर के सामने पहुंचेगी। यहां शक्तिपीठ के पुजारी पालकी का पूजन करेंगे। शाम को सवारी वापस महाकाल मंदिर पहुंचेगी।