Home मध्यप्रदेश अस्पताल में घर जैसा ध्यान रख रहे हैं कोरोना मरीजों का कलेक्टर...

अस्पताल में घर जैसा ध्यान रख रहे हैं कोरोना मरीजों का कलेक्टर स्वयं कर रहे हैं मरीजों से चर्चा……

आइसोलेशन वार्ड/ कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों का घर जैसा ध्यान रखा जा रहा है। यहां की बेहतरीन व्यवस्थाओं से कोरोना मरीज बेहद खुश हैं। कोरोना मरीज इस बात से अभिभूत हैं कि रोजाना कलेक्टर श्री वेद प्रकाश स्वयं मरीजों से उनके स्वास्थ्य और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। वे फोन पर नियमित रूप से इलाज करा रहे कोरोना मरीजों से चर्चा करते हैं।

109
0

नरसिंहपुर, 29 जून 2020.वैश्विक महामारी कोरोना की आपदा के दौर में मरीजों से यह सुनना सुखद एहसास कराता है कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड/ कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों का घर जैसा ध्यान रखा जा रहा है। यहां की बेहतरीन व्यवस्थाओं से कोरोना मरीज बेहद खुश हैं। कोरोना मरीज इस बात से अभिभूत हैं कि रोजाना कलेक्टर श्री वेद प्रकाश स्वयं मरीजों से उनके स्वास्थ्य और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। वे फोन पर नियमित रूप से इलाज करा रहे कोरोना मरीजों से चर्चा करते हैं। कोरोना से संबंधित सभी व्यवस्थायें सुचारू बनी रहें, सूचनाओं का त्वरित अदान- प्रदान हो, इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना फाइटर्स वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।
         आईसोलेशन वार्ड/ कोविड केयर सेंटर में रहने वाले मरीज बताते हैं कि यहां मरीज के उपचार की तो अच्छी व्यवस्था है ही, उनके खान- पान, पौष्टिक आहार का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पूरी संजीदगी से मरीजों का ध्यान रख रहे हैं। मरीजों की छोटी से छोटी जरूरत का भी ध्यान रखा जा रहा है। पूरी संवेदनशीलता के साथ मरीजों की देखरेख की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर एवं स्टाफ सदैव तत्पर रहते हैं।
         एक मरीज बताते हैं कि रात में करीब दो- ढाई बजे भी जब कोई आवश्यकता होती है, तो डॉक्टर एवं स्टाफ सदैव सजग एवं तत्पर रहते हैं। वे यह ध्यान रखते हैं कि मरीज को कोई दिक्कत नहीं हो। न केवल मरीज के समुचित उपचार, समय पर दवाईयों को देने, चाय- नाश्ता- भोजन की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था ही मरीजों के लिए की गई है, बल्कि मरीज का हमेशा मनोबल भी बढ़ाया जाता है। वे कहते हैं कि मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं घर से बाहर हूं। मुझे यहां घर जैसा एहसास होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here