दिल्ली। अब तक देश के अन्य राज्यों में आतंक मचाने के बाद अब टिड्डियों का आतंक दिल्ली, गुरुग्राम और द्वारका तक पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में टिड्डियों के बड़े झुंड ने हमला किया है। हालात को देखते हुए दिल्ली के सामान्य प्रशासन और सिंचाई मंत्री गोपाल भार्गव ने आपात बैठक बुलाई है। आशंका जताई जा रही है कि यह टिड्डी दल महरौली और छतरपुर में पहुंच गया है। इस दल को देखकर किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं। साथ ही इससे निपटने की तैयारी भी की जाने लगी है। उजवा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, टिड्डियों का दल आज शाम तक पूरी दिल्ली में प्रवेश कर सकता है।
टिड्डी दल को देखते हुए किसानों को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी तरह हरियाणा में भी टिड्डी दल का हमला हो रहा है। टिड्डियों के हमले को देखकर डरे हुए लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया है। वहीं किसानों से कहा गया है कि उनके खेतों की तरफ टिड्डी दल नजर आए तो तुरंत विभाग को सूचना दे ताकि वक्त रहते इन टिड्डियों से निपटा जा सके।
बता दें कि लंबे समय से टिड्डियों ने देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारों और किसानों की नाक में दम कर रखा है। इसकी शुरुआत राजस्थान से हुई थी जिसके बाद अलग-अलग प्रदेशों से होते हुए यह अब राजधानी दिल्ली और हरियाणा तक पहुंच गया है।