Home समस्या मंडी में रखा 20 हजार बोरी चना बारिश से भीगा…….

मंडी में रखा 20 हजार बोरी चना बारिश से भीगा…….

बारिश के अनुमान के बावजूद तिरपाल तक की व्यवस्था नहीं की गई।

188
0

शिवपुरी । जिले के कोलारस मंडी स्थित सरकारी खरीद केंद्र में खरीदा गया 20 हजार बोरी चना रविवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। वेयर हाउस भर जाने के बाद चने की खरीद कृषि उपज मंडी कोलारस प्रांगण में की जा रही थी।

यहां एक टिनशेड मौजूद है, लेकिन ज्यादातर बोरे खुले आसमान के नीचे ही रखे हुए थे। करीब 4 बजे तेज बारिश शुरू हुई और डेढ़ घंटे तक पानी बरसा। दो दिन से खरीदी भी नहीं की गई थी बावजूद इसके खुले में रखे चने का परिवहन नहीं किया गया और न ही उसके लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।

शिवपुरी जिले में इन दिनों चने की खरीदी की जा रही है। इसके पहले 31 मई तक गेहूं की खरीदी हुई थी। सैकड़ों टन गेहूं परिवहन नहीं होने से खुले आसमान के नीचे रखा रहा था उस दौरान भी बारिश से गेहूं भीग गया था।

बीते रोज जब जिला खाद्य अधिकारी नारायण शर्मा से बात की गई पूछा गया कि खुले में अनाज तो नहीं रखा तो उन्होंने साफ इन्कार कर दिया था लेकिन उनके दावे की पोल इस बारिश ने खोलकर रख दी है। बारिश के अनुमान के बावजूद तिरपाल तक की व्यवस्था नहीं की गई।

मंडी सचिव से टिनशेड की मांग की थी लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की जिसके चलते बारिश के चलते रविवार को 20 हजार बोरी चना भीग गया।

हमने टीनशेड दे दिया था। माल अधिक था तो उसे परिवहन कर गोदामों में भेजना चाहिए था यह जिम्मेदारी सोसायटी की है। उनकी लापरवाही से ही चना भीगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here