राजनंदगाँव- छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे चर्चित विधानसभा राजनंदगाँव को माना जाता है, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री राजनंदगाँव विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इस बार राजनंदगाँव विधानसभा की चुनावी चर्चे और भी बढ़ रहे हैं, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री के विपक्ष में काॅग्रेंस पार्टी से पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की भीतीजी करूणा शुक्ला चुनाव लड़ रहीं हैं, जो की पिछले 32 वर्षों से भाजपा में थी, जानकार सूत्रों के मुताबीक कहा जाता है की, करूणा शुक्ला का कहना है की भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचारी होने के वजह से मुझे पार्टी छोड़ना पड़ा, और इस बार काॅग्रेंस पार्टी से राजनंदगाँव विधानसभा से रमन सिंह के विपक्ष में चुनाव लड़ रहीं हैं, जो की पूर्व में भाजपा से कोरबा क्षेत्र से सासंद रह चुकी हैं वहीं बलोदा बाजार से विधायक रही हैं, और वहीं एक तरफ देखा जाए तो रमन सिंह भी पिछले दो बार से विधायक रह चुके हैं, राजनंदगाँव विधानसभा सीएम का निर्वाचन क्षेत्र है, पिछले 15 सालों से मुख्यमंत्री के कुर्सी पर काबिज डाॅ. रमन सिंह क्षेत्र का जनता में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन इस बार करूणा शुक्ला प्रदेश के मुख्यमंत्री के खीलाफ चुनाव लड़ने जा रही हैं दोनो नेता छत्तीसगढ के जाने माने प्रतिष्ठत नेता हैं अब देखना यह है की कौन किस पर भारी होता है।