भोपाल।सोशल मीडिया(social media) से लेकर मीडिया में सुर्खियां बनी पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीटर अकाउंट बदलने की खबर को कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने निराधार बताया है।सिलावट ने एक बयान जारी कर कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।
सिलावट का कहना है कि सिंधिया जी ने कांग्रेस छोड़ने के पूर्व अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में खुद को क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक लिखा था, भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने के बाद सिर्फ अपने प्रोफाइल पिक्चर चेंज की थी और कोई चेंज नहीं किया था।जब कोई चेंज हुआ ही नहीं तो फिर बदलने का सवाल ही कहाँ है। इस विषय पर सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह आधारहीन और बकवास है।
दरअसल, शुक्रवार को मीडिया में खबर आई थी कि पूर्व सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर हैंडल पर अपना बायो बदल लिया है।सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा हटा दिया है। इसके स्थान पर उन्होंने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। इसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई हैं कि सिंधिया का भाजपा में मोहभंग हो गया है और वे कांग्रेस में वापसी कर सकते है। वही कुछ लोगों का कहना था कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में भाजपा जोड़ा ही नहीं था। हालांकि इसपर भाजपा या सिंधिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी, जब बात बढ़ी तो शिवराज सरकार मे सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री ने आज शनिवार को एक बयान जारी कर इसे निराधार बताया है।हालांकि खबरों ने इसलिए भी जोर पकड़ा क्योंकि सिंधिया पहले भी अपने Twitter प्रोफाइल को लेकर चर्चाओं में रहे थे।
सिंधिया का भाजपा में मोहभंग…….
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को लेकर सोशल मीडिया