Home मध्यप्रदेश हायर सेकेंडरी की शेष विषयों की परीक्षा 9 जून से……..

हायर सेकेंडरी की शेष विषयों की परीक्षा 9 जून से……..

परीक्षार्थी नाक एवं मुंह ढकने के लिए मास्क/ रूमाल/ गमछा लगाकर ही उपस्थित हों

माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी/ हासेव्या/ अंध मूकबधिर छात्रों के लिए कोविड- 19 के कारण स्थगित शेष विषयों की परीक्षा 9 जून से पूर्व निर्धारित 74 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू होंगी। जिले की समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के प्राचार्य ने सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य से कहा है कि वे सभी परीक्षार्थियों को सूचित करें कि वे परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी अपने साथ पीने के पानी के लिए स्वयं की बाटल लायें। परीक्षार्थी नाक एवं मुंह ढकने के लिए मास्क/ रूमाल/ गमछा लगाकर ही उपस्थित हों। परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जावे। परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें। सभी संबंधित प्राचार्यों का दायित्व है कि वे उक्त सूचना से सभी संबंधित परीक्षार्थियों को अवगत करायें।
जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा जिला परिवर्तन के आवेदन ऑनलाइन भरे थे, उनके परीक्षा केन्द्र मंडल द्वारा परिवर्तित कर प्रवेश पत्र मंडल की बेवसाईट पर अपलोड किये जा रहे हैं।

कलेक्टर, नरसिंहपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here