✍ छत्तीसगढ के भाजपा प्रतिपक्ष नेता धर्म लाल कौशिक ने वशिष्ठ टाइम्स सामाचार पत्र के संपादक एवं बस्तर बंधु सुशील शर्मा संपादक के ऊपर पुलिस ने द्वेश पूर्ण एफ आई आर को लेकर उनके द्वारा वशिष्ठ टाइम्स के संपादक से 8 मिनट12 सेकेण्ड तक बातचीत हुई उनके द्वारा सरकार एवं पुलिस प्रशासन को आडे हाथों लेते हुए कहा कि संपादक पर एफ आई आर करने से पहले आई जी से परमीशन ली जाती राजपतित अधिकारी से जांच कराई जानी चाहिए छत्तीसगढ शासन द्वारा पत्रकारो की सम्मीति है जिसमें उनकी सहमति लेनी पडती है पर सभी नियम कानून को तक पर रखकर शासन व पुलिस प्रशासन द्वारा दो संपादकों पर द्वेश पूर्ण एफ आई आर करना जो कि समाज का चाौथा स्तंभ कहलाने वाले पर मैं शासन व पुलिस प्रशासन की घोर निंदा करता हूं।
✍ छत्तीसगढ शासन जोश में होश खो बैठा है………
संपादक पर एफ आई आर करने से पहले आई जी से परमीशन ली जाती राजपतित अधिकारी से जांच कराई जानी चाहिए