Home घटना ✍ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर जन्मदिन मनाने का विरोध

✍ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर जन्मदिन मनाने का विरोध

ज्ञापन में प्रशासन से दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।

✍वशिष्ठ टाइम्स नरसिंहपुर

News 01-06-2020
समाजसेवियों ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
गाडरवारा थाने में लॉकडाउन के नियम-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए थाना प्रभारी अर्चना नागर का समारोहपूर्वक जन्मदिन मनाने की सभी वर्ग के लोगों द्वारा निंदा की जा रही है। सोमवार को कांग्रेस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी द्वारा लॉकडाउन के नियम-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए समारोह पूर्वक जन्मदिन मनाये जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
इस संबंध में समाजसेवी अजय दुबे ने बताया कि गाडरवारा एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में जन्म उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों के साथ अन्य उपस्थित लोगों ने बिना मास्क का उपयोग किये एक दूसरे के बिलकुल सटकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई। लॉकडाउन के नियम-निर्देशों के उल्लंघन पर पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा आम आदमी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है किंतु थाने में जिस प्रकार अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में जन्मदिन मनाया ने पुलिस और जिला प्रशासन की सारी कार्यवाही को संदेह के घेरे में ला दिया है। ज्ञापन में प्रशासन से दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर कांग्रेस नेता नरेन्द्र अवस्थी, विजय आजाद, अमित राय गोलू, सतीश दुबे, यशवंत कु्रल्हा एवं आरएस चंदेल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here