Home घटना ✍ तेंदूखेड़ा में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने किया प्रतिष्ठानों...

✍ तेंदूखेड़ा में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने किया प्रतिष्ठानों का निरीक्षण…..

दुकान संचालकों द्वारा दुकान में सैनिटाइजर का उपयोग नहीं किया जा रहा था

✍वशिष्ट टाइम्स नरसिंहपुर

26 दुकानों के संचालकों पर लगाया जुर्माना

कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से लॉक डाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए एसडीएम तेंदूखेड़ा आर. एस. राजपूत ने अधिकारियों की टीम के साथ तेंदूखेड़ा में प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान एसडीओपी तेंदूखेड़ा श्रीमती मोहंती मरावी, सीएमओ , धर्मेंद्र शर्मा, सब इंस्पेक्टर मनीष मरावी, अन्य अधिकारी और संबंधित अमला मौजूद था।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान संचालकों द्वारा दुकान में सैनिटाइजर का उपयोग नहीं किया जा रहा था और सोशल डिसंटेन्सिग का पालन नहीं किया जा रहा था। इस कारण से 26 दुकानों के संचालकों पर 6 हजार रूपये से अधिक की राशि का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से संबंधित सुरक्षात्मक उपायों एवं सावधानियों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here