Home मध्यप्रदेश ✍ करेली में छह व सांईखेड़ा में चार दुकानें सील की गई……..

✍ करेली में छह व सांईखेड़ा में चार दुकानें सील की गई……..

अधिकांश दुकानों पर संचालक बगैर मास्क के सामग्री विक्रय करते पाये गये।

✍वशिष्ट टाइम्स नरसिंहपुर

News 28-05-2020

नियम-निर्देशों के उल्लंघन पर अर्थदंड लगाया गया
कोविड- 19 की गाइड लाइन और लॉक डाउन के नियम- निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए एसडीएम करेली सुश्री संघमित्रा बौद्ध, सीएमओ श्रीमती स्नेहा मिश्रा, तहसीलदार आरके मेहरा ने संयुक्त टीम के साथ करेली क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड- 19 के नियम निर्देशों का पालन नहीं करने पर 6 दुकानों मां नर्मदा किराना स्टोर्स, ताज ऑटो पार्टस, अमन स्टील, शांतिनाथ इलेक्ट्रिकल्स, कृष्णा एजेंसी मेडिकल शॉप एवं राहुल किराना स्टोर्स को सील किया गया। साथ ही कोविड- 19 की गाईड लाइन का पालन नहीं करने वाली दुकानों के संचालकों पर 19050 रूपये का जुर्माना किया गया। अधिकांश दुकानों पर संचालक बगैर मास्क के सामग्री विक्रय करते पाये गये। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हुआ। नागरिकों द्वारा फेस मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। इसमें निधि मेडिकोज, वंदना स्टोर्स फर्टीलाइजर, भारती कटपीस भंडार, विजय सराफा, अग्रवाल ट्रेडर्स, वीर इलेक्ट्रीकल्स, बाबा बूट हाऊस, अमूल आईस्क्रीम, महावीर आईस्क्रीम, श्री मंगलम, आर्या ट्रेडर्स शामिल हैं।
साईंखेड़ा में चार दुकानों को किया गया सील
कोविड- 19 की गाइड लाइन और लॉक डाउन के नियम- निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार नितिन राय, साईंखेड़ा थाना प्रभारी आशीष बोपचे, पटवारी संतोष ठाकुर व बसंत कुशवाहा व अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नियम- निर्देशों का पालन नहीं करने पर मलैया किराना, दिनेश किराना, पंच ज्योति मोबाइल शॉप, ललित ऑटोमोबाइल साईंखेड़ा की दुकानों को एक दिन के लिए सील किया गया। इसके साथ- साथ मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही कर 6500 रूपये का कुल जुर्माना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here