Home वायरस ✍ कंटेनमेंट क्षेत्र की तैयारियों का लिया जायजा…..

✍ कंटेनमेंट क्षेत्र की तैयारियों का लिया जायजा…..

लोगों के खाने- पीने की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मांग के आधार पर होम डिलेवरी की व्यवस्था कराने के निर्देश कलेक्टर ने एसडीएम को दिये

वशिष्ट टाइम्स नरसिंहपुर

News 28-05-2020

करेली में कलेक्टर एवं एसपी द्वारा भ्रमण
नरसिंहपुर। करेली के जय प्रकाश वार्ड में मिले एक कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के निवास स्थान से जेपी वार्ड करेली की व्यवहारिक सीमा क्षेत्र को जिला दंडाधिकारी ने कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने गुरूवार को करेली नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने यहां बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने अपर कलेक्टर एवं एसडीएम करेली से करेली के कंटेनमेंट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही एहतियाती तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि करेली नगर में जितने भी लोग 15 मई के बाद गुजरात, तेलंगाना, अन्य राज्यों और प्रदेश के रेड जोन वाले जिलों से आये हैं, उन सभी का सर्वे कराकर शीघ्र सेंपलिंग कराई जावे। कंटेनमेंट क्षेत्र में लोगों के खाने- पीने की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मांग के आधार पर होम डिलेवरी की व्यवस्था कराने के निर्देश कलेक्टर ने एसडीएम को दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में लगातार मुनादी करायें। मेडिकल इमरजेंसी की व्यवस्था देखें। करेली में कर्फ्यू के दौरान नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने करेली में एक अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं एसपी के भ्रमण के पूर्व करेली के जेपी वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो जाने के फलस्वरूप कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के उत्पन्न खतरे के परिप्रेक्ष्य में जन सामान्य के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, एसडीएम सुश्री संघमित्रा बौद्ध, सीएमओ श्रीमती स्नेहा मिश्रा, तहसीलदार आरके मेहरा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र की व्यवस्था, बफर जोन में कार्यवाही एवं सर्वे हेतु गठित दलों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान करेली के विभिन्न स्थानों को सेनेटाइज भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here