शाजापुर सुजालपुर जिला सहकारी बैंक में गेहूं के पैसे लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा जा रहा ध्यान सुजालपुर अकोदिया कालापीपल सहित सहकारी बैंकों में किसानों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है जिसमें करोना फैलने का खतरा बना हुआ है लेकिन प्रशासन वह बैंक प्रबंधन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है किसान 44 डिग्री तापमान में बैंक के सामने नंबर लगाकर बैठे हुआ है पेमेंट के इंतजार में 2 से 3 दिन हो गए हैं किसान को प्रशासन ने समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया तो वायरस का खतरा बढ़ने की संभावना है शाजापुर से अनिल जाट की रिपोर्ट
✍ गेहूं के पैसे लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़ …….
पेमेंट के इंतजार में 2 से 3 दिन हो गए हैं किसान को