Home छत्तीसगढ़ भाजयुमो नेता मनोज साहू ने जनपद सीईओ पर लगाया आरोप………

भाजयुमो नेता मनोज साहू ने जनपद सीईओ पर लगाया आरोप………

अधिकारी को जनता की देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है

सोनहत- भाजयुमो युवा नेता मनोज साहू ने जनपद पंचायत सोनहत के सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में पूरा विश्व कोरोना नामक वायरस से लड़ाई लड़ रहा है इसमें भारत की जनता लड़ाई में लगातार सरकार की सहयोग कर रही है पूरे भारत भर में राष्ट्रीय आपदा एकट लागू है यहां की जनता लाक डाउन का पालन करते हुए सरकार से कदम से कदम मिलाकर इस महामारी में लड़ाई लड़ रहे हैं इससी तरह सोनहत की भी जनता सरकार का सहयोग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने जिस अधिकारी को जनता की देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है वही जिम्मेदार अधिकारी अपना झोली भरने में लगा है युवा नेता मनोज साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोनहत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिस तरह सेनेटाइजर के नाम से मूल भूत व 14 वा वित्त का पैसा को ग्राम पंचायत से मनमानि ढंग से 30 से 40 हजार रुपये का चेक कटवा कर पैसा का बंदरबांट कर रहे हैं जिस पैसा को सरकार ग्राम पंचायतों के विकास के लिए देता है उस पैसा का दुरुपयोग जनपद जिओ के द्वारा किया जा रहा है सोनहत क्षेत्र सुदूर वनाचल होने के कारण इस तरह का जनपद सीईओ कारनामा सोनहत क्षेत्र के लिए निराशा जनक है केंद्र सरकार इस महामारी को रोकने के लिए अपना पूरा पैसा खर्च करने को तैयार है लेकिन इस महामारी में इस तरह का सीईओ का रवैया काफी चिंताजनक है सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है कि बहुत से अधिकारी अपना वेतन भी सरकार को सहयोग के रूप में दे रहे हैं लेकिन सोनहत जनपद सीईओ का मानसिकता तो सिर्फ अपना झोली भरने में है सोनहत जनपद सीईओ के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच किया जाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here