Home छत्तीसगढ़ ✍ योजना छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए लाभकारी योजना………

✍ योजना छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए लाभकारी योजना………

आज की परिस्थिति में ये कहा संभव है न्याय योजना किसानों के लिए लाभकारी योजना

राजीव किसान न्याय योजना किसानों के लिए लाभकारी -गुलाब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनहत के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सोनहत के उपाध्यक्ष गुलाब चंद्र चौधरी ने आज सोनहत विधायक कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हो कहा कि राजीव किसान न्याय योजना किसानों के लिए लाभकारी योजना है विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया था जिस वादे को पूरा करते हुए छत्तीशगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर राजीव किसान न्याय योजना का शुभारंभ कर किसानों के खातों में धान के अंतर की राशी को हस्तांतरित किया है यह योजना छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए लाभकारी योजना है।। पत्रकारो द्वारा यह पूछे जाने पर की इससे किसको लाभ होगा के जवाब में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि जितने भी किसानों ने धान बेचे है उन सभी को इस योजना का लाभ पुरे प्रदेश में मिला है। साथ ही पत्रकारों ने यह भी पूछा की भाजपा इसे अन्याय योजना बता रही है के जवाब में कहा कि इस योजना से भाजपाई भी लाभान्वित हुए है पूर्व मुख्यमंन्त्री डॉ रमन सिंह समेत भाजपा के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ,पूर्व विधायक सांसद सभी इस योजना से लाभान्वित हुए है और रहा भाजपा के आरोपो का सवाल तो यह योजना भाजपाइयों के लिये अन्याय नही बल्कि आय योजना है अपना खुद वादा बी जे पी ने निभाया नही मोदी जी कहते थे की किसानों का आय डेढ़ गुना बढ़ाएंगे और कितना आय बढ़ाये ये सब को पता है और आज की परिस्थिति में ये कहा संभव है न्याय योजना किसानों के लिए लाभकारी योजना इसे चार किस्तों में सरकार दे रही है इसका पहला क़िस्त जारी कर दिया गया है बाकि की किस्ते भी किसानों के खाते में सरकार भेजेगी हमारे मुख्यमंन्त्री भुपेश बघेल किसान पुत्र है उन्हें प्रदेश के किसानों की चिंता है उन्होंने किसानों के हित में ये योजना लाया है और अपना वादा निभाया है। आज के प्रेस विज्ञप्ति के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कृष्ण कुमार राजवाड़े, जनपद पंचायत सोनहत की अध्यक्ष लल्ली सिंह ,विधायक प्रतिंनिधि अविनाश पाठक युथ कांग्रेस अध्यक्ष विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश चंद्र साहू, ब्लॉक महामंत्री लव प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश सिंह , कांग्रेस कार्यकर्ता कुंजबिहारी सिंह,सत्येन्द्र शर्मा ,युथ कांग्रेस विधासभा उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, युथ कांग्रेस कार्यकर्ता दीपकुमार दुबे, स्थानीय पत्रकार एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here