बड़वानी-बरू फाटक प्रतिबंध के बावजूद गांव में लगा हाट बाजार लॉक डाउन 4 में दी गई छूट को लेकर लोग दिखे लापरवाह सोशल डिस्टेंस का नहीं रखा ध्यान एक बाइक पर चार लोग बैठे आये नज़र बिना मास्क के भी लोग घूमते नजर आए हाट बाजार में आलम यह था की आम दिनों में लगाने वाले हाट बाजार की तरह लोगो की भीड़ थी और 250 के लगभग छोटे बड़े व्यापारियों ने अपनी दुकान लगाई थी लोग इस बीच पूरी तरह लापरवाह दिखे ना सिर्फ बरू फाटक बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार आशीष शर्मा सख्ती दिखाते हुए जहां हाट बाजार बंद कराया वहीं लोगों को डंडे का स्वाद भी चखाया और बेवजह घूम रहे लोगों से उठक बैठक में लगवाई इसके साथ ही हेयर सैलून की दुकान पर पहुंचकर हेयर सलून संचालक को सही से मास्क पहनने की समझाइश भी दी
✍ लॉक डाउन 4 में लोग दिखे लापरवाह……
हाट बाजार की तरह लोगो की भीड़ थी और 250 के लगभग छोटे बड़े व्यापारियों ने अपनी दुकान लगाई