Home राजनिति संजय शर्मा ने मंगलवार सुबह इंदौर में राहुल गांधी के सामने भाजपा...

संजय शर्मा ने मंगलवार सुबह इंदौर में राहुल गांधी के सामने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ…………….

285
0

📰📰 वशिष्ठ टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र मध्यप्रदेश भोपाल📰📰
✍✍विधायक संजय शर्मा की भोपाल में प्रेस वार्ता

भोपाल| चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले तेंदूखेड़ा विधायक का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यप्रणाली से मन कुंठित था इसीलिए सही समय देखकर उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है| अब वे कार्यकर्ता की हैसियत से कांग्रेस में काम करेंगे| इंदौर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के सामने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद संजय शर्मा शाम को राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और आतिशबाजी की| इस दौरान विधायक ने मीडिया से चर्चा की और बीजेपी छोड़ने के फैसले को लेकर अपनी सफाई दी|

विधायक शर्मा ने पटवा काल और आज की भाजपा में अंतर् बताया और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई| उन्होंने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी में 20 साल से काम कर रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री के कामों से ख़ुश नहीं था| जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने बीजेपी हाई कमान के सामने अपनी बात रखी थी, इस पर शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश बीजेपी में कोई हाई कमान नही है। शिवराज सिंह ही हाईकमान है| वहीं उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से पहले बीजेपी से टिकट कटने की चर्चा को लेकर कहा हारने वालों की सूची में कहीं हमारा नाम नहीं था, सिर्फ सीएम शिवराज के कारण बीजेपी में मन दुखी था, इसलिए कांग्रेस में आया। वहीं उन्होंने बीजेपी में रहकर क्षेत्र में काम न करा पाने का भी आरोप लगाया| इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में कई लोग हैं जो अच्छे हैं और हमारे समर्थन में हैं, लेकिन अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर कुछ बोल नहीं पाते| पटवाजी के समय ऐसा नहीं था, हर कार्यकर्ता की बात सुनी जाती थी, लेकिन अब किसी की कोई नहीं सुनता|

दरअसल, नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से विधायक संजय शर्मा ने मंगलवार सुबह इंदौर में राहुल गांधी के सामने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। संजय शर्मा पहले कांग्रेस में ही थे, भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें तेंदूखेड़ा से टिकट मिली थी और जीतने के बाद वे विधायक बने। इनके साथ भाजपा से पूर्व विधायक कमलापत आर्य और डॉ गुलाब सिंह किरार ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली। गुलाब सिंह किरार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here