Home राजनिति तेंदूखेड़ा में किसानों पर बने प्रकरण वापस लेने की मांग……

तेंदूखेड़ा में किसानों पर बने प्रकरण वापस लेने की मांग……

कृषकों समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।

तेंदूखेड़ा


✍बसपा का राज्यपाल के नाम ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
। गत दिवस कृषकों समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि नरसिंहपुर कृषि प्रधान जिला है वर्तमान में कृषि जिन्स जिसमें गेंहू, चना, मसूर आदि फसलें किसान बेचने पहुंच रहे है किन्तु केन्द्रों पर किसानों को उनका अनाज अमानक बताकर लौटाया जा रहा है एवं तरह-तरह के नियम बताकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। कहीं ग्रेडिंग के नाम पर कहीं चना में तेवड़ा व अन्य अनाज भ्रष्टाचार के चलते मिलावटी बताकर वापिस किया जा रहा है। जिले में खासतौर पर तेंदूखेड़ा में किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। विगत दिनों तेन्दूखेड़ा में किसानों के साथ हुए अन्याय के विरूद्ध संवैधानिक तरीके से सांकेतिक रूप से कुछ किसान परे शानियों व जिला प्र शासन की अनदेखी के कारण धरने पर बैठे थे वहां जिला प्र शासन की मिली भगत से किसानों को दबाने लगभग 20-22 किसानों पर लॉक डाउन की आड़ में प्रकरण बना दिये गये है। किसान अपनी मांगों को न उठा पाये इसलिए उन्हें भयभीत व प्रताड़ित किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश महासचिव नारायण पटैल ने कहा कि तेन्दूखेड़ा में किसानों पर बनाये मामले वापस लिए जावे। अन्यथा की स्थिति में पार्टी किसानों के साथ आंदोलन करने मजबूर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here