Home मध्यप्रदेश कोरोना महामारी से निपटने के लिए शपथ दिलाई गई…….

कोरोना महामारी से निपटने के लिए शपथ दिलाई गई…….

नागरिकों एवं व्यापारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई ।

रहटगांव बस स्टैंड चौक पर शुक्रवार शाम के 5:00 बजे रहटगांव थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा द्वारा तहसीलदार महोदय जी के सानिध्य में नागरिकों एवं व्यापारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई । रहटगांव थाना प्रभारी ने बताया कि इस वैश्विक बीमारी की रोकथाम हेतु सभी लोगों को शपथ लेना चाहिए -‐‐-‐-मैं भारत का सजग नागरिक होने के नाते यह शपथ लेता हूं कि मैं कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लाॅकडाउन का पालन करते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलूंगा मास्क का उपयोग जरूर करूंगा अपने हाथों को लगातार साबुन से धोते रहूंगा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाऊंगा सोशलडिटेंशन का पालन करते हुए स्वयं भी लाॅक डाउन का पालन करते हुए समुदाय और समाज के सभी नागरिकों को पालन करने हेतु प्रेरित करूंगा ।शपथ ग्रहण के बाद तहसीलदार महोदयाजी ने सभी से कहा कि शपथ लेने से ही कोरोना नहीं भागेगा हमें सभी नियमो का पालन भी करना चाहिए यदि आप बाजार से कोई सामान खरीदकर ले जाते हैं जैसे सब्जी बगैर इसे पहले साफ पानी से धो कर के ही उपयोग करें और सोशल डिक्टेशन का पालन करें सभी को मास्क का उपयोगकरने के लिए प्रेरित करें ।

शपथ ग्रहण में तहसीलदार महोदयाजी संगीता महतो थाना प्रभारी सुलेखा निमोदा राजस्व विभाग की टीम के साथ ही दुकानदार और नागरिक भी शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here